मनाया जा रहा प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्मोत्सव, किए जा रहे प्रतिदिन सेवा कार्यशिवपुरी-वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का जन्मोत्सव शिवपुरी जिला इकाई के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके चलते एक ओर जहां इसकी शुरूआत इण्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित गौशाला में सेवा और दान स्वरूप की गई तो वहीं इसके बाद अपना घर आश्रम पहुंचकर प्रभुजियो को भोजन कराया गया तत्पश्चात इसी सेवा सप्ताह के तहत स्थानीय थीम रोड़ पर पौधे रोपते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी एवम महिला इकाई शिवपुरी द्वारा सेवा सप्ताह के क्रम में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई। वैश्य महासम्मेलन की संयुक्त इकाइयों द्वारा सेवा सप्ताह के क्रम में प्रमुख महिला एवं युवा इकाई ने वैश्य बंधुओ के साथ वृक्षारोपण में भाग लिया।
कार्यक्रम के बारे में वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरिओम जैन एवं महामंत्री रमन अग्रवाल ने बताया कि सेवा सप्ताह में शनिवार को स्थानीय थीम रोड गुरुद्वारे से लेकर नपा बगीचे तक पाम और बॉटल पाम के 20 पेड़ लगाए गए, उक्त कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन की समस्त इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, जिला महामंत्री रमन अग्रवाल, संघठन मंत्री सूरज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, युवा संभागीय अध्यक्ष सिद्धार्थ लडा, युवा जिलाध्यक्ष लवलेश जैन, अजीत सिंघई, जिला मंत्री दिनेश गर्ग गुड्डे, राजू जैन प्रेम स्वीट्स, मुकेश जैन पत्रकार, मनोज बदरया, सुरेश जैन, योगेश अग्रवाल, महिला जिला प्रभारी प्रीति जैन, जिलाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भारती जैन, उपाध्यक्ष मंजू रमन अग्रवाल और वैश्य बंधु गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment