---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, June 8, 2022

सीआरपीएफ जवान का पर्स लौटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की


पुलवामा में पदस्थ जवान का पर्स प्रेमस्वीट्स पर छूट गया था

शिवपुरी- सीआरपीएफ के पुलवामा जम्मू में पदस्थ जवान मनीष यादव इन दिनों अवकाश लेकर अपने निवास शिवपुरी आए हुए है। इसी बीच वह शहर के माधवचौक स्थित प्रेमस्वीट्स पहुंचे और परिजनों के साथ कुछ समय बिताकर खाने-पीने के बाद पर्स निकालकर  भुगतान किया और अपने पास मौजूद एक छोटा सा बैग जिसमें सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रखे हुए थे वह भूल गया। कुछ देर बाद जब जवान मनीष यादव प्रेमस्वीट्स से निकल गया 

तब दुकान संचालक राजेश जैन को दुकान पर एक बैग नजर आया जिस पर उन्होंने आसपास तलाशा लेकिन कोई ऐसा ना दिखा तो उन्होंने बैग खोलकर देखा। यहां बैग में सोने-चांदी व नगदी रखे हुए पाए गए जिसमें एक पहचान पत्र सीआरपीएफ के जवान मनीष यादव व उनकी पत्नि श्रीमती आरती का भी रखा हुआ पाया गया। इस पर तत्काल प्रेमस्वीट्स  राजेश जैन के द्वारा शिवपुरी जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदी में संचालित सीआईएटी सीआरपीएफ के आईजी गिरीश कुमार व डिप्टी कमाण्डेट अनिल कुमार को सूचना दी। 

जिस पर आईजी गिरीश कुमार ने प्रसन्नता जताते हुए एक ओर जहां प्रेमस्वीट्स संचालक की ईमानदारी को सराहा तो वहीं तत्काल डिप्टी कमाण्डेट अनिल कुमार के द्वारा संबंधित जवान मनीष यादव को उसके बैच के माध्यम से जानकारी लेकर प्रेमस्वीट्स दुकान पर भेजा। जहां राजेशन जैन के द्वारा मनीष यादव को उनका दुकान पर छूट गया बैग दिया और आभूषण सहित नगदी पूर्ण पाए जाने पर उन्हे सुपुर्द की गई। इस ईमानदारी के प्रति सीआरपीएफ संस्थान के द्वारा सराहना की गई ताकि इस तरह की घटना होने पर हरेक व्यक्ति ईमानदारी का परिचय जरूर दे।

No comments: