Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 1, 2022

भारतीय स्टेट बैंक ने हर्षाेउल्लास के साथ अपने पेंशनर्स ग्राहकों का सम्मान करते हुए 67बां स्थापना दिवस मनाया


शिवपुरी-
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्थानीय गुरूद्वारा स्थित शाखा परिसर में 6वां स्थापना दिवस पेंशनर्सों को सम्मानित करते हुए मनाया गया। जानकारी देते हुए गुरूद्वारा बैंक के रीजनल सेकेट्री संजय वर्मा ने बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि बैंक उपभोक्ताओं के मामले में अग्रणीय भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपभोक्ता हितों का ख्याल रखा जाता है और उपभोक्ता को बैंक कार्यप्रणाली के माध्यम से संतुष्ट भी किया जाता है। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक का 67वां स्थापना दिवस समारोह शाखा प्रबंधक गौरव यादव की मौजूदगी में पेंशनरों का सम्मान करते हुए मनाया गया। 

इस अवसर पर बैंक की वित्तीय कार्यप्रणाली के संबंध में शाखा प्रबंधक श्री यादव के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बैंक के माध्यम से उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया गया कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपभोक्ताओं के लिए बैंक की अनुकरणीय सेवाऐं निरंतर जारी रहेंगी और उपभोक्ता हितों का ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक गुरूद्वारा शाखा में कार्यरत वरिष्ठ लिपित पूजा शर्मा, सर्विस मैनेजर मनोज तिवारी, सुरक्षा गार्ड उत्तमचंद शर्मा सहित अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे। यहां पेंशनर्सों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment