Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 15, 2022

प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की मांग


शिवपुरी- 
नगरीय निकाय चुनावों को लेकर मतदान के बाद अब मतपेटियों की सुरक्षा की मांग अनेक वार्डों के प्रत्याशियों ने की है। यहां वार्ड क्रं.26 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने कहा कि निश्चित रूप से वार्ड क्रं.26 में जिस प्रकार से बाहरी लोगों ने आकर मतदान में विघ्न फैलाया और अब उसी मतदान केन्द्र की मतपेटियां स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई है बाबजूद इसके इन मतपेटियों को और अधिक सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। 

इसके साथ ही वार्ड क्रं.03 से कांग्रेंस प्रत्याशी श्रीमती राधारानी शिवप्रताप ङ्क्षसह कुशवाह ने भी स्ट्रांग में मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर मांग की है कि वार्ड क्रंंं.3 में कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की सांख दांव पर लगी है और यहां शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ लेकिन अब स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है इसलिए यहां और अधिक सुरक्षा प्रदान की जाए। वार्ड क्रं.7 की कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री इंदु जैन के द्वारा भी स्ट्रांग रूम में सुरक्षा बढ़ाए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी है जिन्होंने स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा और अधिक किए जाने की मांग पुलिस व जिला प्रशासन से की है।

No comments:

Post a Comment