---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 26, 2022

आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने नव निर्वाचित सरपंच व पुत्रों पर लगाए मारपीट के आरोप


शिवपुरी-
जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंर्तगत घिलोंद्रा पंचायत के आधा सेंकड़ा ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नवनिर्वाचित सरपंच और उसके पुत्रों सहित बाहरी गुंडों के द्वारा पूर्व सरपंच के भाई और उसके परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट और तोडफोड करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन सोंपा है।

पूर्व सरपंच के पीडि़त भाई नंदकिशोर राय ने बताया कि वर्तमान सरपंच के द्वारा चुनाव जीतने के बाद भी पुरानी चुनावी रंजिश का बदला लेने पूर्व सरपंच के भाई के घर बीते 24 जुलाई शाम 5 बजे  दस बारह लोगों को उसके घर भेजा जिनके हाथों में डंडे भी थे और सभी आरोपियों ने मिलकर उसके घर पर हमला बोला और महिलाओं सहित पूर्व सरपंच के भाई को बुरी तरहां मारापीटा और घर का सामन भी तोडा वहीं कुछ ग्रामीणों के एकत्रित होने पर गुंडे उतपात मचाकर भागने लगे जिसमे दो बाहरी गुंडों को परिजनों के द्वारा पकड़ लिया गया जिनके पास दो जिंदा कारतूस भी मिले जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया 

वहीं पीडि़त पूर्व सरपंच के भाई और घायल महिलाओं ने मायापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने नवनिर्वाचित सरपंच की दबंगई और रसुख के चलते दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया जबकी पूर्व सरपंच के भाई और घर की अन्य महिलाओं को गंभीर चोटें आईं है। जिनका मेडिकल भी पुलिस ने नहीं कराया वहीं पीडित पूर्व सरपंच के भाई ने बताया कि घर पर हमला करने वालों की वीडियो रिकार्डिंग भी है और पुलिस को भी दिखाई गई लेकिन फिर भी पुलिस किसी क्षेत्रीय नेता के दबाव में आकर आरोपी हमलावरो का ही पक्ष कर रही है। 

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आवेदन लेकर पिछोर एसडीओपी को जांच के लिए आदेश दिया है और इस मामले की पिछोर एसडीओपी द्वारा जांच कर जो भी तथ्य सामने आऐंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

No comments: