Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 19, 2022

आधा सैकड़ा किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को साबुन से हाथ धाने की सही तकनीक बताई


शिवपुरी।
दस्तक अभियान के तहत मप्र शासन स्वास्थ्य विभाग के द्धारा विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि 19 जुलाई को स्वच्छता विषय पर विशेष गतिविधि के तहत साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन, स्वच्छ खानपान पर चर्चा एवं शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के उददेश्य से शक्तिशाली महिला संगठन, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से हरिजन बस्ती बड़ौदी में स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समन्वय ग्वालियर चंबल अतुल त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में साबुन से हाथ धोने की प्रकिया का तकनीकि रुप से प्रदर्शन किया जिसमें कि सुमन मंत्र को याद करके उन्होंने साबुन से हाथ धोने की प्रकिया बताई।

कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में न्यूट्रीशन चैम्पियन विनिता यादव ने अपने विचार मे कहा कि जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। कार्यक्रम में बीएचएनडी करने आयी एएनएम सिस्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी सेन, सहायिका, सुपोषण सखी, किशोरी बालिकाए, समुदाय की महिलाए एवं बच्चों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment