---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 19, 2022

शिवपुरी की बिटिया लाई गोल्ड बढ़ाया मान


राष्ट्रीय कराटे चैपियनशिप में इशिता ने छत्तीसग में फहराया परचम

शिवपुरी-जिले की प्रतिभाएं न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत के बल पर शिवपुरी जिले का मान बढ़ा रही है। इसी क्रम में शिवपुरी की बिटिया इशिता सोमवार को गोल्ड लेकर शिवपुरी पहुॅंची तो उनके स्वागत में शहर ने पलक पावड़े बिछा दिए। इशिता छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर शहर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद शिवपुरी आई, जहां उन्होंने 13 वर्ष वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया है। इशिता इससे पूर्व भी कराटे में कई राज्य स्तरीय पुरस्कार जीत चुकी है। इशिता जिला पेंशन कार्यालय में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी संतोष कुर्मी की पुत्री हैं। इशिता के साथ लौटे उनके कोच समीर खान का कहना है कि इशिता एक दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम फहरायेगी। इशिता के शिवपुरी पहुंचने पर सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा, सहायक पेंशन अधिकारी नरेन्द्र रघुवंशी सहित तमाम शहरवासियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

No comments: