शासकीय योजनाओं में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाहीशिवपुरी-एसपीएस बीएड कॉलेज शिवपुरी में आज विकासखंड शिवपुरी के समस्त शासकीय प्राथमिकए माध्यमिक एवं एकीकृत शालाओं के प्रभारियों की शासकीय योजनाओं के संबंध मे बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी शाला प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक के दौरान श्हर.घर तिरंगा अभियान के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय करए लगाने के लिए प्रेरित करना है।
इस अभियान का क्रियान्वयन संयोजित कार्य योजना बनाकर तथा समुचित प्रचार.प्रसार के साथ किया जाना है एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है इसलिए प्रतिदिन पोधे लगाकर वायुदूत एप पर अपलोड करें एवं अंकुर अभियान के तहत प्रत्येक शिक्षक को 10 पेड़ लगाना अनिवार्य एवं प्रगति रिपोर्ट प्रति शनिवार वायुदूत एप अपलोड कराकर जन शिक्षक को बीएसी सुनील राठोर को प्रेषित करनी होगी।
बैठक का आयोजन 2 चरणों में किया गया जिसमें प्रथम चरण अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र सतनबाड़ा, पुरानी शिवपुरी, सिरसोद, क्रमांक 2 शिवपुरी तथा द्वितीय चरण में कन्या कोर्ट रोड शिवपुरी, ठर्रा, तानपुर, कुंवरपुर, सुरवाया के शिक्षक शामिल थे। विभिन्न कंपोनेंट जैसे शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की मेपिंग, अंकुर अभियान, कक्षा 5 एवं 8 की पूरक परीक्षा, सीएम हेल्पलाइनए हर-घर तिरंगा अभियान, मध्यान्ह भोजन, मूंग दाल वितरण, प्रयास पुस्तक अध्यापन, अक्षर साथियों का पंजीयन एवं सत्यापन पर दिए गए निर्देशों के क्रम में विस्तार से चर्चा की गई एवं निर्देश दिए गए।
प्रथम पाली की बैठक को जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा संबोधित किया गया एवं विभिन्न कंपोनेंट में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए, द्वितीय पाली में विभिन्न बिंदुओं पर जिला परियोजना समन्वयक मनोज निगम द्वारा भी शिक्षकों के संबोधित करते हुए कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। अंकुर अभियान के तहत 500 शीड बोल का निर्माण नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास शिवपुरी द्वारा किया गया। बैठक मे समस्त जन शिक्षा केंद्र प्रभारी, बीएसी एवं जन शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment