आगर- ग्वाला/गवली समाज के लिए गर्व की बात है समाज की बेटी सारे विश्व को हमारे आराध्य भगवान श्रीकृष्ण चरित्र सुना रही है। उनकी अपनी शानदार वाणी के साथ संगीत,गायन और रासलीला की टीम भी है। आगर मालवा में भारी बारिश के मौसम में भी विशाल पांडाल में 18.7.22 से 24.7.22 तक संगीतमय कथा कर आगर नगरी को धन्य किया जिसे सभी अखबारों तथा स्थानीय सोशल मीडिया ने खूब कवरेज दिया।
इस कथा का आयोजन श्री बाबूलाल, गेंदालाल मोना ट्रेक्टर , हरिराम, अशोक, रामदयाल, मुकेश एवं कोकंदे परिवार ने अपने माता-पिता के गंगभोज के अवसर पर किया। 25.7.22 को इस विशाल भंडारे में सभी समाजों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया।
बारह छावनियों के पधारे सभी पंचों को विदाई के बाद बाबा बैजनाथ महादेव की फोटो और शाल तथा महिलाओं को मिठाई का डिब्बा देकर सम्मानित किया। सीहोर के नंदलाल थम्मार की सुपुत्री सुश्री संध्या यादव वृन्दावन द्वारा भागवत कथा के चैनल को लाईक कीजिए।
यदि अच्छा लगे अपने अपने क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार करें।
No comments:
Post a Comment