शिवपुरी-शहर के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय वीरेंद्र वशिष्ट की पुण्यतिथि पर 4 अगस्त को स्थानीय पत्रकारों द्वारा उन्हें याद किया जाएगा। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया है ।कार्यक्रम के संयोजक उमेश भारद्वाज के अनुसार स्वर्गीय वीरेंद्र वशिष्ट ने आंचलिक पत्रकारिता के क्षेत्र में एक पाठशाला के रूप में सदैव काम किया कोरोना में उनके असमय निधन से आंचलिक पत्रकारिता को बहुत ही गहरी क्षति निर्मित हुई है। उनकी पुण्यतिथि पर शहर के सभी पत्रकार 4 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर कोर्ट रोड चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से उन्हें सादर श्रद्धांजलि देंगे।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार प्रमोद भार्गव अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहने वाले हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पूर्व वृद्ध आश्रम में स्वर्गीय वशिष्ठ की स्मृति में वरिष्ठ जनों को भोजन भी कराया जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम शिशु मंदिर कोर्ट रोड के सभागार में दोपहर 12:00 बजे आरंभ होगा शहर के सभी पत्रकारों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment