Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 9, 2022

जूडो के खिलाडिय़ों ने किया अंचल शिवपुरी का नाम रोशन



इंदौर में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में निधि ने दो, निकिता व अंतिम ने एक-एक गोल्ड जीता

शिवपुरी- मप्र शासन की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में मप्र के खिलाडिय़ों के द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। यही वजह है कि मप्र के इंदौर में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे  एवं जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी के निर्देशन में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए चार गोल्ड, तीन रजत व चार कांस्य पदक प्राप्त किए। इन सभी खिलाडिय़ों को खेल मंत्री व खेल विभाग के अधिकारी व कोच के द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

बताना होगा कि मप्र जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला जूडो संघ इंदौर द्वारा 6 व 7 अगस्त को कैडेट जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतिस्पर्धा में शिवपुरी की निधि ने जूनियर और सीनियर दोनों ही वर्ग में दो गोल्ड जीते हैं। जबकि निकिता व अंतिम ने एक-एक गोल्ड जीता है। इस तरह कुल 4 गोल्ड, 3 रजत और 4 कांस्य पदक शिवपुरी को मिले हैं। जिला खेल परिसर के जूडो प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत खिलाडिय़ों ने शिवपुरी जिले की ओर से इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया। 48 किग्रा में निधि यादव ने स्वर्ण और सीनियर वर्ग 52 किग्रा में दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। 

हीं 44 किग्रा जूनियर वर्ग में निकिता कुशवाह ने स्वर्ण और सीनियर वर्ग 48 किग्रा में अंतिम यादव स्वर्ण पदक जीता है। तीनों खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर शिवपुरी की झोली में चार गोल्ड मैडल दिलाकर पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। उद्यांश ने भी दो मैडल जीते, जूनियर में रजत तो सीनियर में कांस्य दिलाया: जूनियर वर्ग 55 किग्रा में उद्यांश सिंह शाह ने रजत और 66 किग्रा में देवांश नामदेव ने रजत, कैडेट वर्ग 52 किग्रा में प्रियांशी राठौर ने रजत, 52 किग्रा शिवानी चिडार ने कांस्य, 57 किग्रा यूसरा फातिमा कांस्य और उदित नारायण यादव ने कांस्य पदक जीता है। वहीं निधि यादव के अलावा उद्यांश सिंह शाह ने भी जूनियर वर्ग 55 किग्रा में रजत और सीनियर 60 किग्रा में कांस्य जीता है।

प्रशिक्षण मिलने से खेल में निखार आ रहा
खेल विभाग द्वारा स्टेडियम में जूडो खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। चार गोल्ड के अलावा सात अन्य मैडल दिलाए हैं। भविष्य में और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

इनका कहना है-
इंदौर में आयोजित जूड़ो प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ों भाग लिया था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन से चार गोल्ड, तीन रजत और चार कांस्य पदक मिले हैं। खेल मंत्री ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है।
डॉ केके खरे
जिला खेल अधिकारी
खेल और युवक कल्याण विभाग जिला शिवपुरी

No comments:

Post a Comment