---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 20, 2022

भ्रष्टाचार की पोल खोलती शहर की मुख्य थीम नहीं बल्कि थेगरा रोड़ : शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल



सड़क मेटीनेंस के नाम पर खुदी सड़क पर थेगरे लगाने पर शहर कांग्रेस ने जताया रोष

शिवपुरी-शहर के करोड़ों रूपये की सौगात के रूप में मिली थीम रोड़ सरेआम भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है शहर के मुख्य थीम रोड़ जो कि ग्वालियर वायपास के आगे हो अथवा ग्राम ककरवाया की ओर जाने वाली थीम रोड़ सहित शहर के बीचों बीच पंचायती बगीचा के सामने स्थित थीम रोड़ जिस तरह से रोड़ के परखच्चे बिखरकर गिट्टी रोड़ पर आ गई है उससे अब हादसे होने की भी संभावना है, रोड़ पर बने गढ्ढे यह प्रदर्शित कर रहे है कि महज 4 माह के अंतराल में ही शहर की पहचान के रूप में विकास के नाम का जिस प्रकार से थीम रोड़ को सौगात देकर ढिंढोरा पीटा गया, आज वही बदहाल हालातों में होकर अपने भ्रष्टाचार की स्वयं गवाही दे रही है इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना आवश्यक है ताकि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही हो। शहर की थीम रोड़ को लेकर यह नाराजगी व्यक्त की शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने जिन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में थीम रोड़ के घटिया निर्माण कार्य को लेकर जांच कमेटी की मांग की है। 

इसके साथ ही रोड़ मेंटीनेंस के नाम पर झांसी रोड़, अस्पताल चौराहा, पोहरी रोड़ सहित ग्वालियर-गुना वायपास के मुख्य मार्गों पर होने वाले थेगरे लगाकर गढ्ढों के भरने के इस कार्य का विरोध भी शहर कांग्रेस ने किया है और रोष प्रकट किया है कि करोड़ों रूपये की राशि के साथ किस तरह से जिम्मेदारों ने खिलवाड़ किया है इसका जीता-जागता प्रमाण शहर की खुदी हुई थीम रोड़ के रूप में देखा जा सकता है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि निश्चित ही शिवपुरी के विकास में थीम रोड़ सहायक है लेकिन ऐसा विकास कैसा कि जो महज 4 माह के अंतराल में ही करोड़ों रूपये की लागत से बनी थीम रोड़ पहली ही बारिश का सामना नहीं कर सकी और यह थीम रोड़ अनेकों स्थानों पर उखड़कर गिट्टी और गढ्ढों के रूप में तब्दील हो गई है। शहर कांग्रेस ने इस मामले को लेकर मप्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को भी अवगत कराया है और शहर कांग्रेस की ओर से भी इस पूरे मामले में जांच की मांग की है।

No comments: