Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 30, 2022

पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै.माधवराव सिंधिया पर जनपद अध्यक्ष ने फल वितरण कर की सेवा



शिवपुरी-
पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै.माधवराव सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक ग्रा पंचायत गूगरीपुरा के सरपंच रघुवीर रावत व उनकी धर्मपत्नि श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत के द्वारा संयुक्त ग्राम से जनपद पंचायत क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणजनों के लिए फलों का वितरण किया। इस दौरान कै.माधवराव सिंधिया के जीवन काल को भी जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत के द्वारा बताया गया और किस प्रकार से विकासोन्मुखी सोच के साथ वह जन-जन के बीच जनसेवक के रूप में पहचाने जाते थे इसे लेकर अपनी बात रखी। इस अवसर पर ग्राम खजूरी, गुगरीपुरा व अन्य दर्जनों गांवों में पहुंचकर यह जनसेवा का कार्य करते हुए कै.माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई गई और सेवा कार्य किए गए। इन सेवा कार्यों में ग्राप पंचायत गूगरीपुरा के सरपंच रघुवीर रावत के साथ राजेंद्र पिपलोदा, उपेंद्र यादव, कमल उपाध्याय, बहादुर रावत, सोनू गुर्जर, राम शर्मा, धर्मेंद्र परिहार, शिवदयाल धाकड़, दारा सिंह यादव, आकाश गुर्जर, शिव प्रजापति, गिर्राज रावत, कल्ला सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment