Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 2, 2022

राधारानी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन: भंडारा,रासलीला, दर्शन, महाआरती का आनंद लेंगे शिवपुरी वासी


शिवपुरी-
ईश्वर के प्रति श्रद्धाभाव रखने वाले धर्मप्रेमीजनों के लिए धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणीय कार्य करने वाली राधा रानी सेवा समिति द्वारा नगर में भव्य राधा जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन शहर के माधव चौक चौराहे पर 3 सितंबर शनिवार को किया जा रहा है। यहां राधा-रानी सेवा समिति के द्वारा आकर्षक मंच सजाकर एक ओर जहां प्रसाद वितरण किया जाएगा तो वहीं महारासलीला का सुन्दर चित्रण भी यहां श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। इस दौरान महाआरती भी होगी जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमीजन शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगें। बता दें कि राधा रानी सेवा समिति के द्वारा बरसाने वाली राधा रानी का जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में 3 सितंबर शनिवार को भव्य धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा तय की गई है जिसमें भंडारा प्रसादी, दर्शन, रासलीला, महाआरती का भव्य रूप प्रथम बार शहर वासियों के समक्ष माधव चौक चौराहे पर रात्रि 8 बजे किया जाएगा। समिति सदस्यों ने सभी शहर वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment