Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 8, 2022

संभागीय शालेय खेल प्रतियोगिताओं में शिवपुरी का दबदबा


नेटबॉल, जिम्नास्टिक और मलखंब में खिलाडिय़ों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शिवपुरी- शहर के फिजिकल ग्राउंड में नेट बॉल और श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पुरानी शिवपुरी में आयोजित जिमनास्टिक एवं मलखंब प्रतियोगिताओं में शिवपुरी जिले का दबदबा रहा। जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि संभाग स्तरीय शालेय नेटबॉल जिम्नास्टिक और मलखंब में भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी जिले के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ 5 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया और सभी जिलों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया नेट बॉल के सभी मैच फिजिकल ग्राउंड पर खेले गए।

बालक वर्ग 19 वर्ष के फाइनल मैच में गुना ने शिवपुरी  को 12-4 से बालक वर्ग 17 वर्ष के फाइनल मैच में शिवपुरी ने गुना को 7-2 से हराया बालक वर्ग 14 वर्ष के फाइनल मैच में गुना ने शिवपुरी को 6-3 से पराजित किया, बालिका वर्ग 19 वर्ष के फाइनल मैच में शिवपुरी ने ग्वालियर को 4-2 से पराजित किया। बालिका वर्ग 17 वर्ष के फाइनल मैच में ग्वालियर ने शिवपुरी को 5-2 से पराजित किया। बालिका वर्ग 14 वर्ष के फाइनल मैच में ग्वालियर ने शिवपुरी को 8-4 से पराजित किया। मलखंब एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिताएं  श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पुरानी शिवपुरी में संपन्न हुई जिसमें शिवपुरी जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता का प्रारंभ डॉ केके खरे (जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग शिवपुरी) के द्वारा किया गया जिमनास्टिक एवं मलखंब  में चयनित छात्र-छात्राओं का उज्जैन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के संपन्न कराने में फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना, यादवेन्द्र चौधरी, बसंत शर्मा, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, श्रीमती गीता, चंद्रशेखर बेमटे, अजय बाथम, दीपक माझ्ंाी, सदाशिव भार्गव, पवन शर्मा, सुनील बाथम, विनय ठाकुर, अभिषेक श्रीवास्तव, शकील खान, प्रकाश शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment