शिवपुरी। शहर के ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल, हैप्पीडेज, साइंस कॉलेज क्रिकेट एकेडमी के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें हुए फायनल मुकाबले में ईस्टर्न हाईट्स स्क्ूल की टीम विजेता बनी जबकि साईंस कॉलेज की महिला क्रिकेट अकादमी की टीम उपविजेता रही। यहां इस मैत्रीपूर्ण हुए क्रिकेट मुकाबले में साइंस कॉलेज क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 102 रन बनाए।
जिसमें सर्वाधिक रन प्रेरणा मांझी ने 38 रन और प्रज्ञा तोमर ने 35 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल ने 8 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ईस्टर्न हाइट पब्लिक स्कूल की ओर से तेजस्विनी ओझा 46 रन तथा सीजल तोमर ने 30 रन बनाए। जिसमें मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज तेजस्विनी ओझा को दिया गया। ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के क्रिकेट कोच शमी अहमद खान और हेमंत जाटव दादा ने प्रतियोगिता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
ईस्टर्न हाइट पब्लिक स्कूल की तरफ से स्कूल संचालक सुबोध अरोरा और श्रीमती नीलम अरोरा द्वारा विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया, साथ ही स्कूल प्राचार्य मनीष गुप्ता, उप प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा एवं सुनील चौरसिया तथा समस्त स्कूल स्टाफ की ओर से सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment