राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के मुख्यातिथ्य व सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने किया प्रतिभाओं को सम्मानितशिवपुरी- कल्चुरी शिवहरे समाज के अग्रज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का भव्य आयोजन स्थानीय शगुन वाटिका परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कल्चुरी शिवहरे समाज के कलार, शिवहरे, राय, चौकसे, जायसवाल एवं महाजन समाज बन्धुजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा प्रदेश कार्य.सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास, एसडीएम गणेश जायसवाल, फॉरेस्ट रेंजर श्रीमती दीपमाला शिवहरे सहित कल्चुरी शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे, युवा जिलाध्यक्ष अवधेश शिवहरे आदि मौजूद रहे जिनके द्वारा समाज की मेधावी प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न भेट करते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत समाज की महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई तत्श्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे, उपाध्यक्ष पिंकल शिवहरे, सचिव ज्योति शिवहरे, कोषाध्यक्ष कीर्ति शिवहरे, संगठन मंत्री रेखा राय के द्वारा सम्मान कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री रांठखेड़ा एवं समाज जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे के द्वारा प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि स्वयं की ओर से देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही समाज अध्यक्ष की ओर से समाज के बच्चों की पढ़ाई हेतु 1 लाख रूपये की राशि से पुस्तकालय बनाने की घोषणा की गई।
यहां सम्मान समारोह में कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निज सहायत राजेन्द्र शिवहरे को भी सम्मानित किया गया। यहां राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के द्वारा कल्चुरी शिवहरे समाज के इतिहास पर वर्णन किया तथा उपस्थित नारी शक्ति को प्रोत्साहित किया गया। सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास के द्वारा सम्मान समारोह के आयोजन को सराहते हुए कहा गया कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक संगठन और समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्राप्त होता है यह आयोजन समाज को दिशा दिखाने वाले होते है। इस अवसर पर अन्नकूट का आयोजन भी किया गया जिसमें अतिथियों समेत समाजजनों ने सपरिवार भाग लेकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र शिवहरे के द्वारा जबकि आभार पूर्व पार्षद एवं महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग उपाध्यक्ष डॉ.एम.के.शिवहरे, राकेश चौकसे, मुरारी लाल शिवहरे, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष के.के.शिवहरे, प्रचार मंत्री भरत शिवहरे, अशोक शिवहरे, सचिन शिवहरे, पेरी शिवहरे, सुरेश महाजन, रविकांत चौकसे, चन्द्रप्रकाश शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, विजय शिवहरे, दिनेश राय, हरि शिवहरे, मुकेश शिवहरे पत्रकार आदि सहित समाज बन्धुजन शमिल रहे। समस्त महिला मण्डल का भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment