---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 29, 2022

व्यंग राग को प्रादेशिक कृति पुरुस्कार


शिवपुरी।
शिवपुरी के रहनेवाले कुमार सुरेश को उनकी कृति व्यंग राग के लिए प्रादेशिक कृति पुरुस्कार के लिए चुना गया है। साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद ने आज इन पुरुस्कारों की घोषणा की। कुमार सुरेश को 2005 में रजा पुरुस्कार, 2012 में अम्बिकाप्रसाद दिव्य अलंकरण, 2019 में पुष्कर जोशी सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। कृति पुरस्कार में 51हजार नगद राशि के साथ शाल श्रीफल दिया जाता है। 1987 से कुमार सुरेश ने लेखन शुरू किया था जो अब तक जारी है। सहकारिता विभाग में उपायुक्त के पद से सेवानिवृत्त कुमार सुरेश व्यंगकार के रूप में विख्यात है। उन्होंने नव साक्षरों के लिए भी लेखन किया है। इस पुरस्कार के मिलने पर उनके परिवारजनों के साथ साथ शिवपुरीवासियो ने शुभकामनाये दी है।

No comments: