---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 20, 2022

यातायात प्रभारी ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को दिखाकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक, हेलमेट लगाने पर दिया जोर


सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक

शिवपुरी-अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई दुर्घटना होती है तो उसमें कहीं ना कहीं गलती वाहन चालक की होती है जिसमें वह सुरिक्षत रूप से वाहन को चलाने में लापरवाही करते हुए दुर्घटना का शिकार होता है इसलिए आवश्यक है कि जब भी कोई वाहन चलाऐं तो सुरक्षा मानकों का पालन करें, दुपहिया चलाऐं तो हेलमेट लगाऐं, कार चलाऐं तो सीट बेल्ट लगाए, वाहन चलाऐं तो गति को नियंत्रित रखकर चलाऐं, जब भी क्रॉसिंग आए तो देखकर रोड़ क्रास करें इस तरह यदि यातायात नियमों का पालन किया जाए तब संभव है दुर्घटना घटित ही ना हो, इसलिए बच्चों अपने अभिभावक और स्वयं भी यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। 

यातायात नियमां की यह महत्वपूर्ण जानकारी दी यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने जो स्थानीय थाना कोतवाली परिसर में बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे थे साथ ही मौके पर ही मौजूद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को दिखाकर उसके साथ हुई घटना को लेकर भी स्कूली बच्चों को समझाया। इस अवसर पर बच्चों ने भी कई सवाल यातायात प्रभारी से किए जिनका जबाब भी मौके पर दिया गया। बताना होगा कि सड़क दुर्घटना पीडि़तों के लिए विश्व स्मरण दिवस पर यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा स्कूली बच्चों को दुर्घटना से बचने एवं उनके कारणों की विस्तृत जानकारी देने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन कियागया जिसमें विशेष बात यह रही कि थाना सिटी कोतवाली में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को फिजिकली बच्चों को दिखाया गया जिससे उन्हें दुर्घटना के बारे में सही से जानकारी मिल सके एवं वह दुर्घटना के कारणों को जान सके। इस दौरान टीआई कोतवाली अमित भदोरिया, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया मौजूद थे।

No comments: