शिवपुरी। विगत दिनो से एस.के.एफ.प्रोडक्शन एवं पीहू फिल्म प्रोडक्शन के वेनर तले,फिल्म निर्माता राजकुमार गुप्ता बबलू के सहयोग से शिवपुरी की सुन्दर लोकेशनो पर शूटिंग चल रही है। प्रख्यात लेखक,निद्रेशक साहिल खान के निद्रेशन मे द्दूरदर्शन के लिए निर्माणाधीन टी.वी.सीरियल सी.सी.आई. के आठवे एपीसोड की शूटिंग मे नकली साधू के कारनामों को शूट किया जा रहा है, सी.सी.आई.की टीम इस साधू के सडयंत्र का पर्दाफाश करेगी.उपरोक्त सीरियल सस्पेंस थ्रिल के कथानको से सूचित जीत है। इस सीरियल मे राजेश गर्ग,लक्की यादव,हरजीत सिंह हैप्पी,मंयक शर्मा, प्रमोद पुरोहित,सलमान पठान,गीता सिसौदिया,तान्या गोस्वामी, प्रीतो झा,डा.सोनम यादव,रजनी सिकरवार,सहित दो दर्जन कलाकार अभिनय कर रहे है। सी.सी.आई.का प्रसारण दूरदर्शन पर शीध्र ही प्रसारण किया जायेगा।
शिवपुरी। विगत दिनो से एस.के.एफ.प्रोडक्शन एवं पीहू फिल्म प्रोडक्शन के वेनर तले,फिल्म निर्माता राजकुमार गुप्ता बबलू के सहयोग से शिवपुरी की सुन्दर लोकेशनो पर शूटिंग चल रही है। प्रख्यात लेखक,निद्रेशक साहिल खान के निद्रेशन मे द्दूरदर्शन के लिए निर्माणाधीन टी.वी.सीरियल सी.सी.आई. के आठवे एपीसोड की शूटिंग मे नकली साधू के कारनामों को शूट किया जा रहा है, सी.सी.आई.की टीम इस साधू के सडयंत्र का पर्दाफाश करेगी.उपरोक्त सीरियल सस्पेंस थ्रिल के कथानको से सूचित जीत है। इस सीरियल मे राजेश गर्ग,लक्की यादव,हरजीत सिंह हैप्पी,मंयक शर्मा, प्रमोद पुरोहित,सलमान पठान,गीता सिसौदिया,तान्या गोस्वामी, प्रीतो झा,डा.सोनम यादव,रजनी सिकरवार,सहित दो दर्जन कलाकार अभिनय कर रहे है। सी.सी.आई.का प्रसारण दूरदर्शन पर शीध्र ही प्रसारण किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment