शिवपुरी- ग्वाल समाज ठकुरपुरा के वयोवृद्ध और समाजसेवा के लिए अग्रणीय रहने वाले 99वर्षीय बृजलाल दीवान(कछवाए) का गुरूवार के रोज निज निवास ठकुरपुरा पर ही निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे निज निवास ठकुरपुरा से ठकुरापुरा मुक्तिधाम की ओर निकाली जाएगी। इस दौरान शोकाकुल परिजनों पुत्रगण बैजनाथ दीवान, मानिकचंद दीवान, अमरचंद दीवान, प्रकाश दीवान एवं रामबाबू दीवान सहित परिजन भूपेन्द्र दीवान आदि मौजूद रहे। यहां स्व.बृजलाल दीवान के निधन की सूचना मिलने पर समस्त ग्वाल समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई। स्व.बृजलाल दीवान हमेशा से समाज को संगठित करने और समाजसेवा के कार्यों में अग्रणीय रहते थे साथ ही धार्मिक प्रवृत्ति होने के चलते वह नित्य अपने जीवन को धर्म से जोड़कर भी रखते थे, ठकुरपुरा, घोसीपुरा, लुधावली के समस्त ग्वाल बन्धुजनों के द्वारा अपनी शोक संवेदनाऐं दीवान परिवार के प्रति व्यक्त की गई है और इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर से शोकाकुल परिवार के धैर्यधारण करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें, ऐसी प्रार्थना की गई।
शिवपुरी- ग्वाल समाज ठकुरपुरा के वयोवृद्ध और समाजसेवा के लिए अग्रणीय रहने वाले 99वर्षीय बृजलाल दीवान(कछवाए) का गुरूवार के रोज निज निवास ठकुरपुरा पर ही निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे निज निवास ठकुरपुरा से ठकुरापुरा मुक्तिधाम की ओर निकाली जाएगी। इस दौरान शोकाकुल परिजनों पुत्रगण बैजनाथ दीवान, मानिकचंद दीवान, अमरचंद दीवान, प्रकाश दीवान एवं रामबाबू दीवान सहित परिजन भूपेन्द्र दीवान आदि मौजूद रहे। यहां स्व.बृजलाल दीवान के निधन की सूचना मिलने पर समस्त ग्वाल समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई। स्व.बृजलाल दीवान हमेशा से समाज को संगठित करने और समाजसेवा के कार्यों में अग्रणीय रहते थे साथ ही धार्मिक प्रवृत्ति होने के चलते वह नित्य अपने जीवन को धर्म से जोड़कर भी रखते थे, ठकुरपुरा, घोसीपुरा, लुधावली के समस्त ग्वाल बन्धुजनों के द्वारा अपनी शोक संवेदनाऐं दीवान परिवार के प्रति व्यक्त की गई है और इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर से शोकाकुल परिवार के धैर्यधारण करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें, ऐसी प्रार्थना की गई।
No comments:
Post a Comment