---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 12, 2023

अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता: पुलिस विभाग ने मेडिकल कॉलेज को और कलेक्ट्रेड एकादश ने खेल विभाग को हराकर फायनल में किया प्रवेश


एसडीएम गणेश जायसवाल ने लिए 3 विकेट और बनाए 12 रन

शिवपुरी-श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में म.प्र. लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी के तत्वाधान में खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके छठवें दिन दो सेमीफायनल मैच खेल गये जिसमें पहला सेमीफायनल मैच मेडिकल कॉलेज व पुलिस विभाग के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस विभाग ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडिकल कॉलेज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 107 रन बनाए।

मेडिकल कॉलेज की 107 रन पर पूरी टीम आउट हो गई जबाब में उतरी पुलिस विभाग की 108 रन बनाकर फायनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में खेल विभाग की ओर से अरूण कुमार सिंह ने 42, कपिल यादव के 14, सुजीत के 32, देवेन्द्र के 16 दिनेश गोखे के 11, कमल सिंह बाथम ने 10 रनों की बदौलत 15 ओवर में 143 रन बनाए। कलेक्ट्रेड एकादश की ओर से गणेश जयसवाल ने 3, सतेन्द्र गुर्जर ने 1, अरूण ने 2, विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलेक्ट्रेड एकादश ने मैच जीत कर फायनल में जगह बना ली। कलेक्ट्रेड एकादश की ओर आसीफ  के 47, गणेश जयसवाल के 12, सतेन्द्र गुर्जन के 37 रनों की बदौलत रोमांचक मैच जीता। खेल विभाग की ओर से कमल बाथम ने 3, दिनेष गोखे ने 2, सुजीत ने 1 विकेट लिया। आज के पहले मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार सुरभि शर्मा, दूसरे मैच मे मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार गणेष जयसवाल को 12 रन एवं 3 विकेट लेने पर दिया गया।  

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि, लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार, क्रिकेट अकादमी के कोच अरूण कुमार सिंह, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे, तहसीलदार सतेन्द्र सिंह गुर्जर, लिपिक संघ के हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार ,संरक्षक गिरीष मिश्रा मामा उपस्थित रहे। स्कोरिंग कमल सिंह बाथम ने की।

No comments: