---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 16, 2023

भाजपा नगर मंडल की बूथ विस्तारक बैठक सम्पन्न


शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तार योजना 2 के तहत बुधवार को भाजपा नगर मंडल की शक्ति केन्द्र क्रमांक 4 के बूथ क्रमांक 35, 36 पर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर महामंत्री रीतेश जैन, बूथ अध्यक्ष सतीश शर्मा, सुरेश कुशवाह आदि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष जैमिनी ने कहा कि हमारी केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंदों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं और पात्र हितग्राही इससे लाभान्वित होकर अपना जीवन स्तर ऊपर उठा रहे हैं। ऐसी योजनाओं के लाभार्थियों से हमें मिलकर बताना है कि भाजपा की सरकार ही है जो हर समय आपके भले के लिए सोचती है। साथ ही बैठक में बूथ को मजबूत और सशक्त बनाने पर भी चर्चा की गई। हमारे यहां बूथ केंद्र, शक्ति केंद्र की संरचना है, इसे हमें और मजबूत करना है। अगर हम अपने बूथ को सशक्त कर लेंगे तो कोई भी चुनाव जीतना हमारे लिए आसान है। हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि बूथ स्तर पर सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना है। बैठक में शक्ति केंद्र विस्तारक, संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के साथ बूथ सशक्तिकरण हेतु आवश्यक करणीय कार्य निष्पादित किए।

No comments: