---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 16, 2023

सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास का सवाल, थीम रोड़ लाईट, ब्यूटीफिकेशन का टेडर निरस्त कर पुन: लगाना पड़ा क्यों?


शिवपुरी-
सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सवाल खड़ा किया है कि आखिरकार थीम रोड़ लाईट, ब्यूटीफिकेशन का टेंडर निरस्त क्यों करना पड़ा? इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिवपुरी आगमन पर मंच से ही मुख्यमंत्री के द्वारा 8.50 करोड़ की राशि लाईट ब्यूटीफिकेशन हेतु खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मांग पर दी थी, उसके टेण्डर नगर पालिका शिवुरी द्वारा लगाए गए थे जिसमें 6 फर्मों ने टेण्डर डाले थे जिसमें दो फर्म सूरत की थी 4 फर्मों को डिस्क्वालफाईड कर दिया, सिर्फ दो फर्म सूरत की ही बची जिसमें एक का चयन कर लिया था जबकि परिषद की बैठक 9 मार्च को जो होनी थी उसमें बिन्दु क्रमांक दो पर लाईट ब्यूटीफिकेशन कार्य की दरों को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव था। 

इस संबंध में जब जानकारी सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास को मिली तो उनके द्वारा लिखित शिकायत 1 मार्च को ही कर दी थी जिसमें निविदा में अनेक कमियों को बताया, जिसमें प्रुख डीपीआर में बदलाव प्री क्वालिफिकेशन क्राईटेरिया की शर्तों का पूरा ना करना, ज्वाईन्ट वेंचर को हटाना  नगर पालिका की साईट पर क्लोज 13 जो महत्वपूर्ण क्लाज है का शो ना हो, जिसकी निविदा स्वीकृत की जा रही उसका टर्न ओवर ना होना कार्य जो होने थे उसका पर्याप्त अनुभव ना होना जैसी गंभीर अनियमितता के बाद भी नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी परिषद को गुमराह कर रहे है, सर्वसम्मत प्रस्ताव स्वीकृत कराना चाहते थे, किन्तु सांसद प्रतिनिधि और नपा उपाध्यक्ष ने इस बिन्दु को परिषद में रखा और लिखित आपत्ति प्रस्तुत की और सभी उचित मंचों पर शिकायत की। 

परिषद की बैठक में सीएमओ ने कहा कि सभी पूर्तियां उपरान्त ही परिषद में निविदा स्वीकृति हेतु प्रस्ताव लाया गया है आप अपनी बात रख सकते है, सीएमओ द्वारा निर्वाचित परिषद को गुमराह करना गंभीर कदाचरण और वित्तीय अनियमितता है, यह अपनी पसंद के व्यक्ति को काम देना चाहते थे सत्य तो यह है कि किन्तु सांसद प्रतिनिधि द्वारा अपने ज्ञान की शक्ति से इनकी आशाओं पर पानी फेर दिया। 

सांसद प्रतिनिधि यही चाहते है कि नगर पालिका नगर की पालक संस्था है यह अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पूर्ण पारदर्शिता के साथ निवृहन करें, 39 वार्डों का विकास हो, मूलभूत समस्या पेयजल, सफाई, प्रकाश और नाले की साफ-सफाई गहरीकरण जरूरत के मुताबिक हो, सीसी शहर में जो डाली जा रही है वह मानक के अनुरूप हो, गुणवत्तापूर्ण कार्य हों। मुख्यमंत्री की जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो उसके लिए तकनीक का प्रयोग किया जावे, आम नागरिकों को नगर पालिका के चक्कर ना काटना पड़े, परिषद पुराने ढर्रे पर ना चलें, इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगे।

No comments:

Post a Comment