Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 6, 2023

पीसीपीएनडीटी एक्ट में चार अधिकारी सहित सूचनादाता पुरस्कृत


अपर कलेक्टर ने सम्मान पत्र और चैकों का किया वितरण

शिवपुरी-शिवपुरी जिले में पहली बार पीसीपीएनडीटी एक्ट मुखबिर पुनरीक्षित योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले के चार अधिकारियों सहित मुखबिर को सम्मान पत्र एवं चेकों का वितरण कलेक्टर शिवपुरी की ओर से अपर कलेक्टर द्वारा किया गया।
          उल्लेखनीय है कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट पूरे प्रदेश में लागू किया गया। जिसमें पुनरक्षित योजना 2021 के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या के संबंध में सूचना देने वाले मुखबिर सहित कार्रवाई में शामिल अधिकारियों को आर्थिक पुरस्कार दिए जाने का सावधान किया गया है। शिवपुरी मैं सिद्धि विनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पोहरी रोड शिवपुरी मैं कन्या भू्रण हत्या से जुड़ा हुआ एक प्रकरण प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। 

उक्त मामले में जयपाल जाट की सूचना पर डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉक्टर संजय ईश्वर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर एमएल अग्रवाल के दल द्वारा कार्रवाई की गई थी। इस मामले में न्यायालय में अभियोजन डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस पर जयपाल जाट एवं डां संजीव गुप्ता को 50-50 हजार रूपए तथा नोडल अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर को 10 हजार रुपएए डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं डांस एम एल अग्रवाल को 7 हजार 5 सौ रुपए को पुरस्कार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश शासन कि मिशन संचालक  आईएएस प्रियंका दास द्वारा घोषित किया गया था। जिसे आज कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी की ओर से अपर कलेक्टर श्री विवेक विवेक रघंवंशी द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन रेडक्रास सोसायटी उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरियाए सचिव समीर गांधी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment