---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 11, 2023

सर्किल जेल शिवपुरी को मिले दो-दो आईएसओ अवार्ड


जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य के प्रयासों से सर्किल जेल में कैदियों की बदल रही दशा और दिशा

शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ स्थित सर्किल जेल में पदस्थ जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य की कुशल कार्यप्रणाली के चलते पदभार ग्रहण करने के अल्प समय में ही सर्किल जेल शिवपुरी को एक नहीं बल्कि दो-दो आईएसओ अवार्ड प्राप्त हुए है। आईएसओ अवार्ड प्राप्त होने से उत्साहित जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य ने बताया कि जेल विभाग के मैनुअल के अनुसार सर्किल जेलों का संचालन, कैदियों के जीवन में बदलाव, स्वच्छता, क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण, भोजन सुरक्षा प्रबंधन आदि क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर यह पुरूस्कार हासिल किए है जिसमें आईएसओ 9001:2015 एवं आईएसओ 45001: 2018 के रूप में सर्किल जेल शिवपुरी को प्राप्त हुआ। 

सर्किल जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य ने बताया कि जेल में बंद कैदियों की मनोदशा को बदलने के लिए जहां  ध्यान, सत्संग का आयोजन किया जाता है तो वहीं दोपहर के समय भोजन इत्यादि से निवृत्त होकर कैदियों को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते है ताकि वह जेल में कुछ सीखकर अपने नए भविष्य का निर्माण जेल से बाहर आकर कर सके। इसके साथ ही कैदियों की दिशा और दशा बदलने के लिए सर्किल जेल शिवपुरी सदैव कार्यरत और प्रयासरत है। सर्किल जेल शिवपुरी को दो-दो आईएसओ अवार्ड मिलने पर सर्किल के समस्त जेलर आदि के द्वारा बधाई शुभकामनाऐं दी गई है।

No comments: