---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 20, 2023

डीआईजी के निर्देशन में हुआ एडवांस कांस्टेबुलरी कोर्स


अंडर ऑफिसर कोर्स में शामिल उत्कृष्ट प्रतिभागी हुए सम्मानित

शिवपुरी-भारत तिब्बत सीमा के प्रशिक्षण संस्थान,आरटीसी करेरा में दिनांक 3.4.2023 से 18.5.2023 तक हेड कांस्टेबल  के लिए  अंडर ऑफिसर कोर्स तथा सिपाही के लिए एडवांस कांस्टेबुलरी कोर्स का संचालन किया गया। इन दोनो कोर्सों की अवधि 6 सप्ताह थी, जिसका समापन आज  संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा  किया गया।  

कोर्स के दौरान यूओ कोर्स में शामिल  हवलदार  पद के  167 कर्मियों को शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल प्रशिक्षण, टैक्टिस, आसूचना तथा प्रशासनिक ड्यूटीयो की उच्च कोटि की सिखलाई देकर जूनियर लीडरशिप कोर्स-1 तथा सहायक उपनिरीक्षक पद की ड्यूटियो के लिए तैयार  किया गया तथा ए सी कोर्स में शामिल 282 सिपाही पद पर कार्यरत जवानों को शारीरिक, मानसिक और सामरिक दृष्टिकोण से परिपक्व कर सेक्शन लीडरशिप कोर्स एवं हेड कांस्टेबल पद की ड्यूटियो के लिए तैयार किया गया। 

अंडर ऑफिसर कोर्स में प्रथम स्थान हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार, एस डब्लू टी एस, द्वितीय स्थान हेड कॉन्स्टेबल शैलेंद्र कुमार 8वी वाहिनी गोचर एवं तृतीय स्थान हेड कांस्टेबल प्रभात राय, आरटीसी करैरा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार एडवांस कांस्टेबुलरी कोर्स में प्रथम स्थान सिपाही  मोहमद सुहान बेग, आरटीसी करेरा, द्वितीय स्थान सिपाही  जय राम 14 वी वाहिनी पिथौरागढ एवं तृतीय स्थान सिपाही परम राम 7 वी वाहिनी ने प्राप्त किया। प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियों को डीआईजी आरटीसी करेरा द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियों को ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

No comments: