---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 6, 2023

देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित होंगे डॉ. अजय खेमरिया


शिवपुरी।
विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश ने वर्ष 2023 के देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। केंद्र को मिली प्रविष्टियों में से इस वर्ष पुरस्कार के लिए प्रदेश के पांच पत्रकारों को चुना गया है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अजय खेमरिया का चयन हुआ है। उन्हें देवर्षि नारद सार्थक जीवन पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया जाएगा। विश्व संवाद केंद्र प्रतिवर्ष विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। इनमें पर्यावरण, इतिहास, सामाजिक सरोकार, खोजी पत्रकारिता, संस्कृति, सामाजिक समरसता और प्राप्त समाचारों में से पुरस्कारों हेतु पत्रकारों की दो स्तरों वाली निर्णायक समिति निर्णय करती है। देवर्षि नारद जयंती पर 7 मई को रवींद्र भवन भोपाल में आयोजित समारोह में चयनित पत्रकारों को पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए जाएंगे। डॉ. खेमरियों को यह पुरस्कार सीएसआर फंड के लिए एनजीओ के गठजोड़ को उजागर करने के लिए प्रदान किया जाएगा।

No comments: