आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुईशिवपुरी। आम आदमी पार्टी आप ने विगत छह महीनो से संपूर्ण मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव की तैयारियां आरंभ कर दी है। इसी के तहत शिवपुरी की पांचों विधानसभा मे भी जोर शोर से पार्टी के सदस्य चुनावी तैयारियो मे जुट गये है इनके मार्गदर्शन के लिए पंजाब, दिल्ली के अनेक अनुभवी नेता पांचों विधानसभा मे पार्टी के सदस्यो के साथ कार्य मे लग गये है ओर सदस्यता के साथ साथ प्रचार-प्रसार मे लीन है, यह बैठकें कर रहे है, ओर आप पार्टी के कार्यो को नागरिकों को समझा रहे है,मतदान केन्द्रों पर कमेटियां भी बना रहे है,संपूर्ण जिले भर के कार्यकर्ता एक जुटता से लगे हुये है। विगत दिवस फिजीकल मार्ग पर स्थित ऋषि मैरिज गार्ड,लालकोठी मे प्रदेश युवा उपाध्यक्ष आप पंजाब एवं चेयरमेन माक्रेटिन्ग कम्युनिटी पंजाब सरकार वरूण कुमार राजासाँसी के मुख्यातिथि मे विधानसभा-25 के वरिष्ठ सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बेठक मे दिल्ली के युवा रणनीतिकार अश्वनी राठोर,पंजाब के युवा नेता निशान नागर,बाबा सूरज नाथ विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे.
बैठक के प्रारंभ मे मुख्यातिथि वरुण कुमार राजासाँसी का पुष्पहारों सभी सदस्यों ने सम्मान किया.बैठक का संचालन कर रहे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डा.भूपेन्द्र विकल ने मुख्यातिथि का परिचय दिया .इसके उपरांत सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपना स्वयं परिचय दिया. इसके उपरांत वरिष्ठ सदस्य राजकुमार गुप्ता बबलू लालकोठी बाले, बालकृष्ण शर्मा बाबी,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डा.भूपेन्द्र विकल,यूथ विन्ग के प्रदेश संयुक्त सचिव रूद्र प्रताप सिंह सेगर, लोकसभा सह सचिव वीरेंद्र रावत, प्रदीप शिवहरे जोनू, कोलारस व्लाक अध्यक्ष मुनेश धाकड, दीपक चोहान, वरिष्ठ पत्रकार डा.रवींद्र सक्सेना, सुनील नगेले, इशाहाक खान,उम्मेदसिंह झा,प्रदुम शर्मा, नरेन्द्र खरे,सद्दाम खान,जहीर खान,उत्कर्ष चोहान इत्यादि सदस्यों अपने विचार व्यक्त किये। बैठक के अन्त मे उम्मेद सिंह झा ने आभार व्यक्त किया.
No comments:
Post a Comment