Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 16, 2023

करैरा पुलिस ने दो वाहनों से बरामद की चोरी गई 4 बाईक, दो चोर किए गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के द्वारा जिले में हो रही वाहन चोरियों पर रोक लगाने एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र मे लगातार वाहन चैकिंग की जाये व बिना नंबर बाले वाहनों पर कार्यवाही की जावे जिससे चोरी की घटनाओं को रोका जा सके व चोरी गये वाहनों को बरामद किया जा सके। उक्त निर्देशों के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस थाना करैरा द्वारा थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर सायकलों की बरामदगी हेतु भरसक प्रयास किये गये, जिसमे पुलिस थाना करैरा की पुलिस टीम को सफलता मिली और मुखबिर की सूचना पर से चोरी की 04 मोटर सायकलें बरामद कर दो वाहन चोरों की गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है।

थाना करैरा क्षेत्रान्तर्गत हो रही मोटरसाईकिल चोरी के संबंध मे थाना प्रभारी करैरा निरी. सुरेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम बनाकर थाना क्षेत्र मे सभी को सक्रिय किया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके परिणामस्वरुप रविवार को थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना मिली की, थाना क्षेत्र मे दो वाहन चोर हैं जो चोरी के वाहन बेचने की फिराक मे हैं। 

इस सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी करैरा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दबिस देकर दो आरोपियों कृष्णप्रताप जाटव पुत्र जानकी प्रसाद जाटव उम्र 23 बर्ष नि. कारोठा एवं रोशन पुत्र श्रीराम जाटव उम्र 25 बर्ष नि. कारोठा को गिरफ्तार किया एवं आरोपियों के कब्जे से थाना करैरा क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसाईकिलों को बरामद कया गया जिसमें चार मोटर सायकलें हीरो होंडा सीडी डाउन नं. एमपी 33 बीए 3311 एवं  हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. एमपी 33 एमटी 8521, एक हीरो स्पेलेन्डर सीङी डाउन एमपी 33 एमबी 5439 एवं एक हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. को बरामद किया है। उक्त दोनों आरोपियों से चोरी के संबंध मे पूछताछ की तो बरामद शुदा मोटर सायकलों मे से आरोपियों द्वारा तीन मोटर सायकलें थाना करैरा क्षेत्र से व एक मो.सा. थाना अमोला क्षेत्र से चोरी कराना बताया है। आरोपियों से अन्य चोरी की मो.सा. के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment