Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 9, 2023

जिला स्तरीय संगोष्ठी ओडीओपी प्रोडक्शन कॉनक्लेव आयोजित


शिवपुरी-
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अंतर्गत किसानो, युवाओ, शिक्षित बेरोजगारो, उद्यमियो एवं स्वसहायता समूहो, कृषक उत्पादक संगठनों को जागरूक, प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये रविवार को जिला स्तरीय संगोष्ठी ओडीओपी प्रोडक्शन कॉनक्लेव का आयोजन शासकीय पौधशाला शिवपुरी के प्रशिक्षण भवन पर किया गया।

जिले के पूर्व लीड बैंक ऑफिसर महेश शर्मा एवं लीड बैंक ऑफिसर संजय जैन, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, जिला रिसोर्स पर्सन, इच्छुक उद्यमी एवं योजना से लाभांवित उद्यमी आदि उपस्थित रहे। सहायक संचालक उद्यान शिवपुरी सुरेश सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि पीएमएफएमई योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयो की स्थापना पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान उद्यान विभाग द्वारा देय होगा एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से ब्याज पर 3 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। 

लाभार्थी का योगदान 10 प्रतिशत होगा जो भी कृषक बंधु, शिक्षित बेरोजगार एवं उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाना चाहते है को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत ओडीओपी तथा नॉन ओडीओपी का उद्यम लगा सकते है या पुराने उद्यम का उन्नयन कर सकते है। इस योजना में ऑयल मिल, आटा मिल राईस मिल, पापड उद्योग, मसाला उद्योग, नमकीन उद्योग, वेकरी प्रोडक्ट, टोमेटो सॉस यूनिट, टोमेटा ड्राई पाउडर, मिर्च सॉस, अचार, आम के उत्पाद, नीबू - संतरे के उत्पाद, जूस, मुरब्बा, नीबू अचार, अमरूद, जेम, जैली, ऑवले का अचार, मुरब्बा, पाउडर आदि उद्यम लगा सकते है। 

इसी प्रकार लहसून उत्पाद, गार्लिक पेस्ट पाउडर, प्याज के उत्पाद, डिहाइट्रेड ऑनियन पाउडर, हल्दी पाउडर, आलू एवं केला चिप्स आदि अनेक प्रकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग इस योजना अंतर्गत लगाये जा सकते है।

No comments:

Post a Comment