ग्वाल समाज ने जताया हर्ष, परिजनों व शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर जताई खुशीशिवपुरी- ग्वाल समाज की होनहार प्रतिभा के रूप में अभी करीब एक माह पूर्व ही एसएससी के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में वार्ड क्रं.17 लुधावली निवासी एमपीईबी से सेवानिवृत्त रामप्रसाद यादव(ग्वाल)श्रीमती कमला देवी के होनहार प्रपौत्र विपुल यादव पुत्र श्रीमती बसंती-दिनेश कुमार यादव के द्वारा एक ओर जहां केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्रालय में केन्द्रीय शासकीय सेवा में चयनित होकर मुम्बई में ज्वाईनिंग दी थी और तभी गत दिवस घोषित एसएसएसी के वर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम में विपुल यादव ने अपनी प्रतिभा की बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया में 139वीं रैंक प्राप्त कर गृह मंत्रालय के अधीन संचालित आई.बी.(इंटेलीजेंसी ब्यूरो) में स्टेनो के पद पर चयन हुआ है।
विपुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। विपुल ने एसएससी की परीक्षा में स्टेनों के रूप में अपनी तैयारी गुरूद्वारा रोड़ स्थित जैन डेयरी के सामने संचालित एरा कोचिंग संचालक अंशुल राठौर के निर्देशन में की और वर्ष 2024 के घोषित परिणाम में श्रेष्ठ छात्र के रूप में इस सफलता को हासिल किया। विपुल की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालो में परिजन दादा-दादी श्रीमती कमला-रामप्रसाद, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती शांति-छोटेलाल, श्रीमती शीला-गंगाराम, श्रीमती लच्छो-किशन लाल, श्रीमती दौली बाई, श्रीमती पार्वती-बालकिशन, श्रीमती धनमंती-हरिराम, श्रीमती राखी-गेंदा, बहाुदर सहित समस्त परिजन शामिल है। इसके साथ ही ग्वाल समाज ठकुरपुरा से महाते प्रेम पडऱया, दीवान धनीराम कछवाए, श्रवणी लाल चौधरी, रामसिंह भगतजी, तारा रायठौर, वंशी रायठौर, गोविंद अहीर, छन्नू अहीर, भूपेन्द्र दीवान, दिलीप चंदेल, गजेन्द्र पडऱया, जगदीश, कैलाश अहीर, नीरज कछवाए, घोसीपुरा से हुकुमचंद महाते, दीवान नारायण गुजेले, मदन मोरिया, चतुर्भुज हिन्नवार, गोपाल हिन्नवार शिक्षक, संजू, राजू, नवल चाट वाले, राकेश, हरीश, प्रभात पडऱया, लुधावली से महाते बाबूलाल पडऱया, दीवान परसादी कछवाए, चौधरी बृजेश रियार, खुमान सिंह चंदेल, रामचरण चंदेल, फूलचंद थम्मार, परसादी थम्मार, राधेलाल रियार, हल्लू मोरिया, राकेश, विनोद, राजू, कपिल अहीर, रियार, रामसरकार यादव, पार्षद राजा यादव, पत्रकार राजू यादव (ग्वाल) आदि सहित समस्त ग्वाल समाज शिवपुरी शामिल है।
No comments:
Post a Comment