---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 10, 2025

कोतवाली पुलिस व्दारा दुष्कर्म के आरोपी को 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीती 8 जुलाई को थाना कोवाली में एक महिला के द्वारा दुष्कर्म की घटना को लेकर शिकायत की गई थी जिस पर थाना कोतवाली में फरियादिया के द्वारा आरोपी दीपू जाटव पुत्र बृजमोहन जाटव नि. खरई घाट थाना सिरसौद शिवपुरी के विरुध्द उसके साथ बुरा काम दुष्कर्म करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 740/25 धारा 69 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण गंभीर प्रकृति एवं महिला संबंधी होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमन राठौड व्दारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी टीम व्दारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी दीपू जाटव को घटना के महज 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि) सुमित शर्मा, उनि.पूजा घुरैया, उनि.रामेन्द्र चौहान, प्र.आर. मनीष पचौरी, म.आर.पूजा रावत की विशेष भूमिका रही।

No comments: