शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय पिछोर में मनाया गया गुरु पूर्णिमा दिवसशिवपुरी/ पिछोर-मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्रों को दी जाने वाली नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम को लेकर आज गुरु पूर्णिमा दिवस पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में छात्रों को साइकिल वितरण की गई!
विधायक द्वारा कार्यक्रम के दौरान गुरु पूर्णिमा दिवस पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई, तथा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेश लोधी द्वारा मुख्यअतिथि महोदय का माल्यार्पण का स्वागत किया गया! इसके साथ ही विधायक द्वारा उद्बोधन के दौरान छात्रों को गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा शासन की योजनाओं की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए कहा कि आज हमारी सरकार द्वारा सर्वाधिक नंबर लाने वाले छात्रों को नि:शुल्क लेवटॉप, स्कूटी, के साथ साथ साईकिल तथा गणवेश,जैसी अन्य कई योजनायों का लाभ दे रही है! आप सभी बच्चे इसका लाभ लें एवं अच्छी मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि आप भी अच्छे अंकों के साथ पास होकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचे! इसके साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता द्वारा गुरु पूर्णिमा दिवस पर प्रकाश डाला गया! तथा शासन की ओर से छात्रों को मिलने बाली योजनाओं के बारे में भी बताया गया! प्रभारी प्राचार्य दिनेश लोधी द्वारा विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई!इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन सौरभ शास्त्री द्वारा किया गया!
No comments:
Post a Comment