---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 10, 2025

शासकीय हाई स्कूल पचावली में हुआ साइकिल वितरण


विधायक महेन्द्र यादव ने बच्चों को बांटी साईकिलें, शिक्षा के लिए किया प्रेरित

शिवपुरी/कोलारस-मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आज कोलारस विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल पचावली में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव के मुख्य अतिथ्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव एवं के पी जैन की उपस्थिति में कक्षा 6 एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप अवस्थी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने पात्र विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं माला पहना कर उनकी साइकिलें प्रदान की। साइकिल वितरण के पश्चात सभी विद्यार्थियों को क्षेत्रीय विधायक ने प्रतिदिन स्कूल आने और अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के साइकिल वितरण प्रभारी उमेश श्रीवास्तव, अब्दुल सबूर खान, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती अनीता श्रोतिय, सोहन सिंह दांगी, अतिथि शिक्षक अनंत राम केवट एवं देवेंद्र जाटव सहित अनेक विद्यार्थियों के पालक गण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments: