डिस्ट्रीक्ट गर्वनर की रही मौजूदगी, विभिन्न प्रजाति के हरे-भरे पौधों का किया रोपणशिवपुरी- समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा अपनी नवीन टीम वर्ष 2025-26 के सेवा कार्यकाल की शुरूआत संस्था के नवीन अध्यक्ष दीपेश सांखला के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए पौधेरापण के साथ की गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ.निशा शेखावत की उपस्थिति और सानिध्य में राकेश ड्रीम सिटी में यह पौधारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे जिसमें सर्वप्रथम रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपेश सांखला एवम् सोनिया सांखला ने गवर्नर निशा शेखावत का हार और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात रोटरी क्लब के नवीन सचिव राजेश जैन, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सहसचिव दुष्यन्त गोयल के साथ अन्य सदस्यगणों ने भी पुष्पगुच्छ से गवर्नर डॉ.निशा शेखावत का स्वागत किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने भी संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया। यहां इनरव्हील क्लब प्राईड की नवीन अध्यक्ष विजया राजे चौहान के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के उपरांत रोटरी क्लब के पदाधिकारी तथा गवर्नर डॉ.निशा शेखावत ने अपना घर आश्रम का अवलोकन कर अपना घर आश्रम में भी पौधारोपण किया, साथ ही रोटरी अध्यक्ष दीपेश सॉखला ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ.निशा शेखावत के द्वारा भी अपना घर आश्रम का भ्रमण किया गया व यहां संचालित सेवा गतिविधियां जानी साथ ही उन्होंने रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा भविष्य में सहयोग के लिये आश्रम को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के रोटे.डॉ.एम डी गुप्ता, नंदकिशोर राठी, उत्तम बंसल, मनोज मित्तल, प्रदीप गौड़, डॉ.एस के वर्मा, मनोज मित्तल, सर्वेश अरोरा, राजेश गोयल, मौनू चौकसे, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी गर्वनर के आगमन एवं सभी संस्था के सहयोगियों के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था सचिव राजेश जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment