---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 14, 2025

पोहरी क्षेत्र के झिरी में सांसद-विधायक ने उपस्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण


सांसद बोले-अब देश को चलाने विरासत बाले नही काम बाले चाहिए

शिवपुरी/पोहरी- सांसद भारत सिंह कुशवाह पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 2 दिवसीय दौरे पर है जिनके द्वारा क्षेत्रवासियों को कई सौगात दी है। इसी क्रम में पोहरी क्षेत्र झिरी में उपस्वास्थ्य केंद्र लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप में सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य निशा-विवेक पालीवाल, जिला पंचायत सदस्य गोविंद शर्मा, पोहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, बैराढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज व्यास सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जहाँ सर्वप्रथम अतिथियों ने पूजा अर्चना कर 3.करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जहाँ कार्यक्रम के दौरान सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुझे सांसद आप लोगो ने बनाया है यह बात में अच्छी तरह से जानता हूं और चुनाव जीतने के बाद यहां आने का कारण आप सभी समस्याओं के ईमानदारी से निराकरण करना। उन्होंने कहा कि अब विरासत बाले नही काम बाले चलेंगे, देश को चलाने बाले चाय बेचने बाले प्रधानमंत्री, प्रदेश को चलाने बाले गाय पालने बाले मुख्यमंत्री है यह सब जनता का आशीर्वाद है। जहाँ सांसद के कार्यक्रम में ग्रामीणजनों ने खाधान्न की समस्याओं को लेकर शिकायत की जिसे एसडीएम पोहरी ने 3 दिन में समाधान करने की कहा।

विधायक कैलाश बोले- छर्च क्षेत्र की सड़क का हो निर्माण, 50 गाँव हो रहे प्रभावित
पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यो के लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन सम्पन्न हुए है। इस दौरान बमरा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने मंच से पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छर्च की सड़क निर्माण का सांसद भारत सिंह कुशवाह से आग्रह किया जहां उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण न होने के चलते 40-50 गाँव प्रभावित हो रहे है।

No comments: