भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने व अनावश्यक स्टंट न करने की दी हिदायतशिवपुरी- शहर के पोलो ग्राउंड शिवपुरी में कार से स्टंट करने पर शिवपुरी पुलिस द्वारा कार चालक का पता कर 6000/रूपये का चालान काटा गया एवं भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने व अनावश्यक स्टंट न करने की हिदायत दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए थाना यातायात द्वारा वाहन चेकिंग लगाकर सतत कार्यबाही की जा रही है, इसी तारतम्य मे सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति पोलो ग्राउंड में अपनी कार से स्टंट करते नजर आ रहा है, पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये यातायात पुलिस थाना प्रभारी निरी. रणवीर यादव के द्वारा उसकी पड़ताल की गई जिसका नाम प्रदीप रावत पुत्र महेश रावत उम्र 25 वर्ष निवासी पड़ौरा सड़क शिवपुरी होना पाया गया उक्त व्यक्ति वीडियो मे अपनी कार क्रमांक एमपी 07 एएफ 5977 से पोलो ग्राउंड खेल मैदान में स्टंट कर रहा था, जिसके बाद आज उसे थाना यातायात पर बुलाकर उसका खतरनाक रूप से वाहन चलाना एवं बिना अनुमति स्टंट करने की धाराओं के उल्लंघन में रूपये 6000 का चालान किया गया एवं भविष्य के लिए चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने की हिदायत दी गयी।

No comments:
Post a Comment