लगातार तीन साल भाग लेने पर श्रेष्ठ फिनिशर अवार्ड से हुए सम्मानितशिवपुरी- अंचल शिवपुरी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इसकी मिसाल इस रूप में देखा जा सकता है कि शहर झांसी रोड़ निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ओ.पी.शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र अमित शर्मा ने एक बार फिर शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए भोपाल हॉफ मैराथन में 21 किमी की दौड़ में भाग लेकर टॉप टेन में स्थान बनाया और शिवपुरी को गौरान्वित किया।
बताना होगा कि भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम में आयोजित रन भोपाल रन मैराथन का गत दिवस आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों के बीच अंचल शिवपुरी से अमित शर्मा ने भी अपना पंजीयन कराकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया और 2 घंटे 15 मिनिट में अपने तय लक्ष्य को प्राप्त करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अमित के द्वारा आयु 45 से 55 वर्ष वर्ग में भाग लेकर यह श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही लगातार तीन साल से मैराथन में भाग लेकर अपने प्रदर्शन की बदौलत श्रेष्ठ फिनिशर का अवार्ड से भी अमित शर्मा को आयोजक संस्था के द्वारा दो मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अमित शर्मा को 21 किमी हॉफ मैराथन में मिली इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल (पिंकू), डॉ.सोनेन्द्र शर्मा, अमित जैन टिंकल, दीपक गोयल, भरत श्रीवास्तव (लालाजी पटवारी), जिनेश जैन टीटू, विकास अग्रवाल (वॉली), मनीष अग्रवाल (मावा वाले), विनय गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, अमन गुप्ता, राजीव जैन, विपिन सचदेवा, मीडिया साथी परवेज खान, राजू यादव (ग्वाल), सुभाष कुशवाह सहित स्टेडियम में कार्यरत रामपाल, सुजीत करोसिया, श्री राणा आदि शामिल है। यहां बता दें कि अमित शर्मा के द्वारा प्रतिदिन स्टेडियम के सिंथेटिक्स एथलेटिक्स ग्राउण्ड पर प्रतिदिन मैराथन का अभ्यास किया जाता है और वह मैराथन के माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रेरित करते है ताकि अन्य प्रतिभाऐं भी आगे आकर एथलेटिक्स व मैराथन में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम प्रदेश और देश सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।


.jpg)

No comments:
Post a Comment