---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 9, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक कैलाश कुशवाह को मिली धमकी को लेकर सौंपा एएसपी को ज्ञापन



विधायक की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ आरोपी को शीघ्र किया जाए गिरफ्तार

शिवपुरी- पोहरी विधानसभा से विधायक कैलाश कुशवाह को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले को ज्ञापन सौंपा गया और इस ज्ञापन के साथ ही विधायक की सुरक्षा बढ़ाने जाने के साथ-साथ धमकी देने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की।

इस अवसर ग्वालियर से आए जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी देवेन्द्र शर्मा, शिवपुरी विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र सिंह नाती एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से एएसपी संजीव मुले को बताया कि शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र 24 के जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक कैलाश कुशवाह कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते है और जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक कैलाश कुशवाह को एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति प्रभात रावत के द्वारा मोबाईल फोन पर यह धमकी दी गई कि हमारे मामले में मत बोलो, नहीं तो सारी नेतागिरी निकाल दूंगा और तुम्हारे कार्यालय आकर ही तुम्हें गोली मार दूंगा। विधायक कैलाश कुशवाह को दी गई इस धमकी से अपराधियों के हौंसले बुलंद होते है ऐसे में इस तरह जनप्रतिनिधि को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्यवाही शीघ्र की जावे और आरोपी को समय रहते गिरफ्तार किया जाए, इसके साथ ही विधायक श्री कुशवाह को मिली धमकी के मामले में पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा प्रदान की जावे। 

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक गणेश गौतम, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, विजय सिंह चौहान, साहब सिंह कुछवाह, ए.पी.एस.चौहान, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, भरत रावत, चंद्रकांत शर्मा मामा, वासिद अली, संजय चतुर्वेदी, दिनेश वशिष्ठ, विजय चौकसे, रामकुमार शर्मा, अजीत भदौरिया, सत्यम सिंह चौहान, नलिन पंडित, शांतनु सिंह कुशवाह, पुरुषोत्तम रावत एवं प्रदेश प्रवक्ता व श्योपुर प्रभारी श्रीमती प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहे सभी ने एक सुर में पुलिस प्रशासन से विधायक की सुरक्षा व आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुरजोर मांग की।

No comments: