---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 8, 2023

ग्राम पंचायत सकलपुर में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न


न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता कोरी ने दी कानूनी जानकारी

शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में 8 अगस्त को ग्राम पंचायत सकलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपस्थित लोगों को न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता कोरी ने जनजातीय संवर्धन सप्ताह के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विधिक अधिकारों, नालसा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन की जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ अगर कोई दुर्व्यवहार करता है या सार्वजनिक स्थान पर पानी भरने से रोकना, मंदिर में जाने से रोकता है तो इसकी शिकायत संबंधित विभाग में एवं अजाक पुलिस थाने में कर सकते हैं। 

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार च?ार ने विवाद विहीन ग्राम योजना, लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग नागरपालिका के निराकृत होने वाले प्रकरणों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पंचायत सहायक सचिव नीरज शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर उपरांत पंचायत प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

No comments: