---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 9, 2023

सहकारिता मंत्री के आश्वासन के बाद भी 25 दिनों से जारी सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल जारी


मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 15 सितम्बर को भोपाल में होगा सहकारिता कर्मचारियों की महापंचायत

शिवपुरी-बीते 24 दिनों से लगातार अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे मध्यप्रदेश संयुक्त पैक्स सहकारिता कर्मचारी महासंघ शिवपुरी का धरना प्रदर्शन मप्र के सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया के द्वारा भिण्ड में हुई एक आमसभा में दिए गए आश्वाशन के बाद भी जारी है।     यहां जिला मुख्याल शिवपुरी पर मध्यप्रदेश संयुक्त पैक्स सहकारिता कर्मचारी महासंघ शिवपुरी के आह्वान पर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह, कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद तिवारी, सचिव राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रविशंकर धाकड़, उपाध्यक्ष बृजेश धाकड़, भानु प्रताप सिंह यादव बदरबास, दीपक गौर कोलारस, भानु प्रताप सिंह यादव खनियाधाना, प्रदीप पुरोहित पिछोर, प्रकाश जैन रन्नौद, विश्राम सिंह यादव खतोरा, राजू तिवारी शिवपुरी, मुकेश श्रीवास्तव नरवर , राम कृष्ण कारपेंटर करैरा, नगरबंधु गुप्ता पोहरी, रामेश्वर यादव व मोनू शर्मा बैराड़ आदि के साथ सैकड़ों सहकारिता कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर चले गए है और यह हड़ताल लगातार 25 दिनों से जारी है।

हालांकि सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर अब भोपाल में भी सहकारिता कर्मचारियों के संगठन के साथ प्रदेश नेतृत्व के द्वारा चर्चा की गई और आने वाले समय में सहकारिता कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता पूर्ण विचार कर निराकरण किया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया गया लेकिन इस आश्वाशन से सहकारिता कर्मचारियों को संतुष्टि नहीं है बल्कि वह अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्षरत है। इसी क्रम में सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया के द्वारा भी भिण्ड में एक कार्यक्रम के दौरान सभी सहकारिता कर्मचारियों की मांगों पर सीएम के द्वारा 15 सितम्बर को महापंचायत बुलाए जाने की बात कही और तब तक के लिए अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल बंद करने का आह्वन किया गया बाबजूद इसके मध्यप्रदेश संयुक्त पैक्स सहकारिता कर्मचारी महासंघ शिवपुरी ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को नहीं रोका और आज भी कलेक्ट्रेट रोड पर यह धरना जारी है।

15 सितम्बर को भोपाल में सीएम के समक्ष होगी सहकारिता कर्मचारियों की महापंचायत
वही अब 15 सितम्बर को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भेपाल में होने वाली सहकारी सोसायटी की महापंचायत में हजारों की संख्या में सहकारी कर्मचारियों का जमाबड़ा उमड़ेगा और अपनी मांगों को पूर्ण करने की मांग सीएम के समक्ष रखी जाएगी। इस दौरान बीते 25 दिनों से सहकारिता कर्मचारियों के द्वारा लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाए जाने पर संगठन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा संगठन को सशक्त बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया है और आह्वान किया गया है कि सभी सहकारिता कर्मचारी अपनी कलम बंद हड़ताल को अपना समर्थन प्रदान करें और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए एकजुट होकर बने रहे।

No comments: