---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 15, 2023

आबकारी विभाग की 13 छापामार कार्यवाहियों में 05 लाख की शराब और लहान जप्त


शिवपुरी-
वर्तमान में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में मदिरा दुकानों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इस पर आबकारी टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में गत दिवस गतदिवस वृत्त शिवपुरी, पिछोर, एवं कोलारस क्षेत्र अंतर्गत वृत्त प्रभारियों द्वारा कुल 298 लीटर मदिरा एवं 4500 लीटर लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 13 छापामार कार्यवाहियों में कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है एवं जिले की 05 मदिरा दुकानों पर औचक निरीक्षण करने पर पाई गई कमियों के लिये विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध कर राशि 8 हजार रूपए जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
पोहरी में टीम ने की कार्यवाही
वृत्त पोहरी में आबकारी निरीक्षक राहुल गुप्ता ने टीम के साथ दबिश देकर कुल पाँच पेटी देशी मदिरा(250 पाव) जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त प्रभारी पोहरी, आरक्षकों, मुख्य आरक्षकों एवं नगर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments: