---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 18, 2023

होटल के सामने खेत में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने दी दबिश


पांच जुआरियों से 8195 हजार रूपये नगद सहित 8 मो.सा. एवं 5 स्मार्टफोन किए बरामद

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह, अति. संजीव मुले व करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक होटल के सामने खेत में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश दी गई और यहां मौके से पुलिस ने 5 जुआरियों से नगद 8195 रूपये, 8 मोटरसाईकिल एवं 5 स्मार्ट फोन भी पुलिस के द्वारा बरामद किए गए। बताना होगा कि एसपी रघुवंश भदौरिया के निर्देशन में जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये, उक्त निर्देश के पालन मे थाना करैरा प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा करैरा पुलिस बल के साथ मिलकर मुखविर की सूचना पर पर इस कार्यवाही को अंजाम दियाग या।

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे देखा तो कुछ लोग इकठ्ठे होकर गोल घेरा बनाकर रूपये पैसो से हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेलते दिखे जिन्हे हमराही फोर्स तथा साक्षी को दिखाया जुआ खेलने का पूर्ण विश्वास होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा। पकड़े गए आरोपियों में दीपक पुत्र नरहरी शर्मा उम्र 19 बर्ष नि. करैरा, अभिषेक पुत्र अरविन्द खटीक उम्र 20 बर्ष नि. रामजानकी मंदिर के पास करैरा, गौरव पुत्र संतोष रजक उम्र 22 बर्ष नि. करैरा, फरमान पुत्र शरीफ खांन उम्र 26 बर्ष नि. करैरा, अक्षत पुत्र संतोष गोयल उम्र 19 बर्ष नि. करैरा का होना वताया। आरोपी दीपक शर्मा से 1850 रूपये, आरोपी अभिषेक से 1755 रूपये, आरोपी गौरव से 1960 रूपये, आरोपी फरमान से 1850 रूपये एवं अक्षत गोयल से 780 रूपये नगद बरामद किए। इसके साथ ही मौके पर पुलिस के द्वारा कुल नगदी 8195 रूपये एवं एक 52 ताश के पत्तो की गड्डी मो.सा. एमपी 33 एमबी 0195 एमपी 33एमएन 2614, हीरो एचएफ डीलक्स मो.सा. बिना नंबर की, बाईक एमपी 33एमएक्स 8085, एमपी 33एमव्ही 7409, एमपी 33एमएफ 9538, यूपी 92के 3781, एमपी 33 एमजेड 6681 कुल 8 मो.सा. रखी होना पायी गयी जिन्हे जप्त किया गया साथ ही 5 स्मार्ट फोन भी बरामद किए गए।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, नि केपी शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, आर हिमाचल, प्र.आर मोहन सिंह, आर  ओमप्रकाश, आर दीपेन्द्र, आर चन्द्रशेखर, मीना, आर सतेन्द्र सिंकरवार, आर अनूप, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर संजीव श्रीवास्तव, आर शिवराज हिन्डोलिया मय एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी शामिल रहे। इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अप0 क्र.736/23 पंजीबद्ध किया गया।

No comments: