---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 17, 2023

विधानसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


शिवपुरी-
आगामी चुनावों व त्योहारों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शिवपुरी पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च निकाला। आमजन से की शांतिपूर्वक चुनाव कराने एवं त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

आगामी विधान सभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं आगामी त्योहारों मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा अपनी पूरी तैयारी के साथ शहर मे आज पुलिस बल एवं बीएसएफ बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला है। पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। 

फ्लैग मार्च मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली विनय यादव, थाना प्रभारी देहात विकास यादव, थाना प्रभारी फिजीकल रजनी चौहान एवं थाना प्रभारी यातायात रणवीर यादव के द्वारा अपने-अपने बल के साथ उपस्थित रहे एवं चुनाव के लिये उपलब्ध हुआ, बीएसएफ का बल भी फ्लैग मार्च मे शामिल हुआ। 

फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर, रोटरी चौराहा, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, माधवचौक होते हुये कमलागंज, बाबू क्वार्टर रोड़ होते हुये फिजीकल थाने के सामने से विष्णु मंदिर पहुंचे, इसके बाद नीलघर चौराहा, सुभाष चौक, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड़, एमएम हॉस्पिटल होते हुये पुन: पुलिस लाइन मे आकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

No comments: