---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 22, 2023

हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए- डॉ रिचा पांडे


विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर केन्द्र सरकार की उप सचिव ने किया भ्रमण, ली समीक्षा बैठक

शिवपुरी-विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार से इस अभियान की निगरानी के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। शिवपुरी जिले के लिए नियुक्त अधिकारी केंद्र सरकार में उप सचिव डॉ रिचा पांडे शिवपुरी भ्रमण पर आई और उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर पात्र हितग्राही को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कोई भी पात्र हितग्राही ना छूटे, इस उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि हितग्राहियों को पहले ही चिन्हित करें और जो पात्र हैं, उन्हें लाभान्वित करें। इसके बाद उन्होंने शिवपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सतेरिया में आयोजित शिविर में भाग लिया। बैठक में एडीएम विवेक रघुवंशी, सीईओ उमराव मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: