---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 13, 2024

वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 26 फरवरी को


शहर के पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

शिवपुरी-वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में पहली बार जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पोलो ग्राउंड में 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में पहली बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पोलो ग्राउंड में 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। आयोजन कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित हो रहा है। इसमें जिले स्तर की 16 टीमें शामिल होगीं जिसमें हर मैच 12-12 ओवर एवं फाइनल मैच 15 ओवर का खेला जाएगा। इसमें क्रिकेट के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। 

इस टूर्नामेंट में शिवपुरी के साथ साथ कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर, पोहरी की टीमें भी ले सकती है भाग। वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा के पुत्र पत्रकार लालू शर्मा एवं गिरीश मिश्रा मामा, छोटे खान, कमल सिंह बाथम शेरा कोर्डिनेटर खेल विभाग शिवपुरी,किरन कुमार शर्मा, दुर्गेश शर्मा टोरिया, अमरीश चाचा, विवेक वर्धन शर्मा, रानू रघुवंशी,अनिल ओझा, गोलू महाराज द्वारा क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर टूर्नामेंट को सफल बनाएं।

No comments:

Post a Comment