---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 25, 2024

मझेरा की कंट्रोल का सैल्समैन 6 माह से नहीं दे रहा गरीबों को राशन, शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं


शिवपुरी।
जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम मझेरा की उचित मूल्य दुकान से राशन नहीं बंटने पर ग्रामीण परिवारों ने कलेक्टर से शिकायत कर दी है। अंगूठे लगवाकर राशन नहीं बांटने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सेल्समैन और सहायक सेल्समैन को हटाने की मांग रखी है। मझेरा के ग्रामीणों ने शिकायत की है कि हमारे गांव की उचित मूल्य दुकान का सेल्समैन वाशिद खान निवासी जवाहर कॉलोनी और सहायक सेल्समैन आमिर खान है। दोनों राशन बांटने में मनमानी कर रहे हैं। इन लोगों ने 6 महीने से राशन नहीं दिया है। हमसे अंगूठा लगवा लेते हैं और भगा देते हैं। हम कहते हैं तो हमेशा गाली-गलौज कर भगा देते हैं। सेल्समैन कहता है कि तुम्हें दिखे। वहां चले जाओ, हमारी मर्जी होगी, तब तुम्हे राशन देंगे। हमारी पहुंच ऊपर तक है। प्रबंधक भी हमारा है। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। इस तरह की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई और दोनों को तत्काल हटाने की मांग की है।

सीएम हेल्पलाईन भी बनी मजाक
हितग्राही मोहन जाटव ने 26 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई है। सेल्समैन ने जनवरी का राशन नहीं दिया है। नीम डांडा मझेरा के योगेंद्र सिंह ने 30 दिसंबर और 29 जनवरी को दो अलग अलग सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की हैं। योगेंद्र का कहना है कि मझेरा दुकान से सेल्समैन राशन नहीं दे रहा है। दोनों का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment