---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 28, 2024

दून के विद्यार्थियों ने एक बार फिर लहराया परचम


एडुनो ओलंपियाड में जीते अनेक पुरस्कार

शिवपुरी-छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एडुनो इंटरनेशनल ओलिंपियाड द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों पर पूरे भारतवर्ष में आईक्यू लेवल जांचने के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इस वर्ष दून पब्लिक स्कूल के तकरीबन 150 विद्यार्थियों ने इस ओलंपियाड में भागीदारी की। इसमें से 6 विद्यार्थियों को विषय बार ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जोनल राउंड के लिए चुना गया। कुल 15 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल व क्रमश: 11 व पांच विद्यार्थियों ने सिल्वर और ब्राउंस मेडल जीते। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान, प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा सहित सभी स्टाफ व पैरंट्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी। डॉक्टर खुशी खान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यह ओलंपियाड नवीन शिक्षा पद्धति के पैटर्न पर संपन्न की गई है। जिसमें विद्यार्थियों ने साइंस, गणित, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश आदि विषय में एमसीक्यू पैटर्न आधारित परीक्षा में भाग लिया और सफलता अर्जित की।

यह रहे जोनल लेवल पर चयनित विद्यार्थी
एडुनो ओलंपियाड के विजेताओं में तनीषा खान कक्षा 8, गुरकीरत कौर कक्षा 6, जीशान अहमद काज़ी कक्षा 6 , सारांश शर्मा कक्षा आठ, गगन दीप सिंह भुल्लर कक्षा 6, अभय प्रताप सिंह जादौन कक्षा 7 रहे जबकि गोल्ड मेडल जीतने वाले विद्यार्थीयों में तनीषा खान,अभय प्रताप सिंह जादौन, गगनदीप सिंह भुल्लर, विनायक पाठक, पलक पाराशर, मन मिश्रा, भानु प्रताप गर्ग, प्रशांत रावत, निष्ठा चौहान, अनु श्री जैन, भविष्य पाल सिंह भुल्लर, यश धाकड़, अयांश गुप्ता, आयुष राठौर, हर्षित राठौर, सारांश शर्मा, अनुष्का जाटव कक्षा 3 शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment