---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 6, 2024

महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा मनाया गया बसंत उत्सव, अनेकों प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत



शिवपुरी-
महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला सदस्यों द्वारा स्थानीय पटेल पार्क पहुंचकर यहां सभी ने मिलकर बसंत उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान समिति की लगभग 50  महिला सदस्यों ने इस उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने कई गेम हाउजी, चेयर रेस, पंचुअल्टी, बिंदी लगाओ, स्टेच्यू खेले गए। इनमें प्रथम , द्वितीय, व तृतीय पुरुस्कार प्रदान किए गए। साथ ही यहां पंचुअल्टी गेम में नमिता गोयल और ममता जैन ने, स्टेच्यू गेम में शिप्रा गोयल, बबिता गुप्ता, छवि अग्रवाल ने, बिंदी लगाओ गेम में छवि अग्रवाल, मधु अग्रवाल ने बाजी मारी। 

महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति की महामंत्री अंजली गुप्ता एवं उपाध्यक्ष निधि गुप्ता ने बताया कि समिति की महिला पदाधिकारियों द्वारा सभी महिला सदस्यों का आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक नृत्य एवं सहभोज किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारीयों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगम अग्रवाल, उपाध्यक्ष निधि गुप्ता, महामंत्री अंजली गुप्ता, कोषाध्य्क्ष सिंपल प्रधान, सहमंत्री रेखा गोयल, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल आदि ने सभी का आयोजन में सम्मिलित होने पर आभार प्रकट किया।

No comments: